aishwarya 4

बप्पा के सामने इमोशनल हुईं ऐश्वर्या, बेटी को लगाया गले, आराध्या ने लगाए जयकारे

AT SVG latest 1

10 SEPT

Credit: Instagram

aishwarya 1

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. सोमवार रात ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मां और बेटी आराध्या संग गणपति दर्शन करने गई थीं.

ऐश्वर्या ने किए बप्पा के दर्शन

aishwarya 2

गणपति पंडाल से मां-बेटी का वीडियो सामने आया है , जिसमें आराध्या गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाती हुई दिखीं.

दोनों ने लाल चुनरी ओढ़ी हुई है. ऐश्वर्या की मां भी उनके साथ खड़ी हैं. तीनों ने बप्पा के आगे सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया.

aishwarya 2

aishwarya 2

aishwarya 2

बप्पा के दर्शन कर दोनों की खुशी सातवें आसमान पर थीं. ऐश्वर्या इस दौरान थोड़ा इमोशनल भी दिखीं. उन्होंने बेटी पर प्यार लुटाया.

aishwarya 4

ऐश्वर्या बप्पा के सामने बेटी को प्यार से हग करती हैं. उनके कंधे पर अपना सिर रखती हैं. वहीं आराध्या मुस्कुराते हुए गणपति बप्पा मोरया बोलती दिखीं.

aishwarya aaradhya stucked in ganpati

एक्ट्रेस का ये जेस्चर बताता है वो आराध्या से कितना प्यार करती हैं. दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं.

दर्शन के बाद बाहर आते वक्त ऐश्वर्या-आराध्या भीड़ में फंस गई थीं. मां-बेटी को भीड़ के बीच स्ट्रगल करते देखा गया था.

SaveClip.App_764034AEAA26E99E602E144BB511298E_video_dashinit

SaveClip.App_764034AEAA26E99E602E144BB511298E_video_dashinit

aishwarya 3

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का वीडियो वायरल है. मां-बेटी दोनों भीड़ के बीच वृंदा राय का हाथ पकड़कर उन्हें संभालती दिखी थीं.

मां-बेटी ने मंदिर परिसर में फैंस संग फोटो भी क्लिक कराई. दोनों ने खुशी-खुशी पोज दिए. फैंस ने एक्ट्रेस को हंबल बताया है.

aishwarya 1

aishwarya 1