ऐश्वर्या ने नहीं पकड़ा बेटी आराध्या बच्चन का हाथ, ट्रोलिंग का हुआ असर?

फोटो सोर्स: योगेन शाह

14 जून 2023

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं. बीती रात उन्हें पति और बेटी संग मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. 

फैमिली वेकेशन पर ऐश्वर्या राय

लेकिन आपको यकीन नहीं होगा, इस बार एक्ट्रेस का अंदाज बदला हुआ था. जिसे फैंस ने नोटिस करने में देर नहीं लगाई.

पहला ये कि ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या का हाथ थामे नहीं दिखीं. हालांकि आराध्या बार-बार मां का हाथ पकड़ने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन ऐश्वर्या ने नहीं पकड़ा.

पैपराजी को एयरपोर्ट पर देखने के बाद आराध्या शरमाते हुए दिखीं. उनके चेहरे पर मुस्कान थीं. वो कैमरे की तरफ नहीं देख रही थीं.

चलते हुए आराध्या ने मां का हाथ थामने की कोशिश भी की. ऐश्वर्या ने उस हाथ से अपना बैग पकड़ा हुआ था.  ( Video- Viral Bhayani)

एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या का आराध्या का हाथ नहीं पकड़ना कईयों को हैरान कर रहा है. उनका मानना है ये चमत्कार कैसे हो गया.

बाकी दूसरा चेंज लोगों ने ऐश्वर्या में नोटिस किया. उनका हेयरस्टाइल बदला हुआ था. उन्होंने फ्लिक्स कराई हैं और बालों में हाईलाइट कराया है.

अपना ये नया लुक एक्ट्रेस फ्लॉन्ट करती नजर आईं. फैंस ऐश्वर्या राय का ये लुक देख खुश हो गए हैं. एक्ट्रेस की तारीफ हुई है.

एयरपोर्ट पर तीनों कैजुअल लुक में दिखे. ऐश्वर्या ऑल ब्लैक लुक में स्टनिंग लगीं. आराध्या हमेशा की तरह क्यूट दिखीं.