दीपिका से ऐश्वर्या तक, जब कान्स में पहुंचीं हसीनाएं, लुक्स का उड़ा मजाक

17 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. हर साल की तरह इस बार भी फैंस अपने फेवरेट सेलेब का लुक देखने के लिए बेकरार हैं. 

कान्स में एक्ट्रेसेस के लुक का उड़ा मजाक 

कान्स की बात चली है, तो अब तक के कंट्रोवर्शियल लुक और स्टेटमेंट पर भी बात कर लेते हैं.

बॉलीवुड डीवा ऐश्‍वर्या राय हमेशा से कान्स की शोभा रही हैं. पर 2016 में ऐश्वर्या को उनके पर्पल लिपस्टिक के लिए ट्रोल किया गया था. 

कान्स के एक कार्यक्रम में जिम सार्भ ने कहा था शराब को छूने से बेहतर है 12 वेश्याएं उनका रेप कर दें. वहां कंगना रनौत भी मौजूद थीं और वो हंस रही थीं, जिस पर विवाद हुआ था. 

पिछले साल दीपिका पादुकोण कान्स में बतौर जूरी पहुंची थीं. जब उनसे इस रोल के बारे में पूछा गया, तो वो कन्फूज हो गईं. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. 

बॉलीवुड डीवा मल्लिका शेरावत भी कान्स के रेड कारपेट पर अपना जलवा दिखा चुकी हैं. इवेंट में उन्होंने कहा था कि भारत महिलाओं के लिए पिछड़ी सोच वाला देश है. 

एक्ट्रेस के इस स्टेटमेंट की खूब आलोचना हुई थी. 2013 में शर्लिन चोपड़ा भी अपने आउटफिट के लिए ट्रोल हो चुकी हैं. 

2015 में सोनम कपूर रेड कारपेट पर फर वाली ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसका लोगों ने खूब मजाक बनाया था.  

अब देखते हैं कि इस बार कान्स में क्या नया देखने को मिलता है.