26 Jan, 2023 Source - Instagram

आराध्या बच्चन की देशभक्ति, 26 जनवरी पर गाया 'सारे जहां से अच्छा', फैन्स इम्प्रेस

आराध्या का वायरल वीडियो

महज 11 साल की उम्र में ऐश्वर्या की बेटी आराध्या हर किसी की फेवरेट बन चुकी हैं. 26 जनवरी के मौके पर आराध्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

वीडियो में आराध्या रिपब्लिक डे पर ‘सारे जहां से अच्छा और वंदे मातरम’ गाने पर प्रस्तुति देती हुई दिखाई दे रही हैं. 

सूट सलवार और दुपट्टे में छोटी सी आराध्या जिस जोश के साथ देशभक्ति के रंग में रंगी दिख रही हैं, वो देख कर सभी का दिल गदगद हो गया. 

गणतंत्र दिवस के मौके पर उनका ये क्यूट वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. 

इससे पहले आराध्या, ऐश्वर्या राय संग अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई पर देखी गई थीं.

पार्टी में आराध्या ने अपने क्यूट लुक से सभी का ध्यान खींचा. 

ऐश्वर्या राय जहां भी जाती हैं, आराध्या उनकी परछाई बनकर उनके साथ दिखती हैं. 

आराध्या का ड्रेसिंग सेंस हो या डांस, अपनी सादगी से वो लोगों का दिल जीतना बखूबी जानती हैं. 

आराध्या की परफॉर्मेंस आपको कैसी लगी?