26 Jan 2023 Source - instagram

जब ऐश्वर्या की बेटी ने किया परफॉर्म, शाहरुख बनाने लगे वीडियो

तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा हॉल

11 साल की आराध्या सबकी चहेती बन चुकी हैं. हर कोई उनकी क्यूटनेस पर फिदा है. 

बच्चन परिवार की लाडली आराध्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो कविता सुनाती दिख रही हैं 

ये वीडियो उनके स्कूल के एक फंक्शन का है, जहां आराध्या गर्ल चाइल्ड का महत्व समझा रही हैं. 

आराध्या कहती हैं, मैं कन्या हूं, मैं सपना हूं एक नई दुनिया का, जो नई दुनिया में जीती है, उसे प्यार और रिस्पेक्ट दिया जाता है.

आराध्या के इस वीडियो पर फैंस तो प्यार लुटा ही रहे हैं. लेकिन इस फंक्शन में बैठे शाहरुख ने भी सबका खींच लिया. 

पहली पंक्ति में बैठे शाहरुख खान आराध्या के नेरेशन का वीडियो बनाते दिख रहे हैं. 

वहीं साथ में बैठा पूरा बच्चन परिवार आराध्या के परफॉर्मेंस पर गर्व से फूला नहीं समा रहा है. 

अभिषेक और एश्वर्या भी आराध्या का वीडियो बनाते दिखे तो, दादा अमिताभ ध्यान से उनकी बातों को सुनते नजर आए. 

आराध्या के नेरेशन पर ऑडिटोरियम में बैठे लोगों ने जमकर तालियां बजाई.