फोटो सोर्स: योगेन शाह
ऐश्वर्या राय बच्चन बीती रात पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.
क्यो शरमाईं आराध्या बच्चन?
बच्चन फैमिली को एयरपोर्ट पर देखकर फैंस की निगाहें उनपर अटक गईं. एक साथ ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या का दीदार करना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था.
बच्चन फैमिली को देखकर पैपराजी ने भी उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. तीनों ने पैपराजी को पोज दिए.
लेकिन ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या पैपराजी को देखकर शरमाने लगीं. आराध्या ने पैप्स को देख शर्म से नजरें झुकालीं.
आराध्या ने इस बार अपनी मॉम ऐश्वर्या राय का हाथ भी नहीं पकड़ा. फैंस के लिए ये काफी नया था, क्योंकि ऐश्वर्या हमेशा बेटी का हाथ पकड़े ही नजर आती हैं. ( Video- Viral Bhayani)
ऐश्वर्या और आराध्या का वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया और इस बार आराध्या बच्चन ने अपने अलग अंदाज से पूरी लाइमलाइट लूट ली.
एक यूजर ने लिखा- कितनी शर्मीली है आराध्या. अब तो खुद से ही चलने लगी है. एक अन्य यूजर ने लिखा- आज मम्मी का हाथ नहीं पकड़ा.
कई यूजर्स ऐश्वर्या और आराध्या को उनके आउटफिट के लिए ट्रोल कर रहे हैं. एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दीं, जबकि आराध्या रेड हुडी और ब्लैक ट्राउजर में क्यूट लगीं.
लेकिन गर्मी के मौसम से सर्दी के कपड़े पहनने पर हेटर्स ऐश्वर्या और आराध्या का मजाक उड़ा रहे हैं. यूजर ने लिखा- इतनी गर्मी में इतने मोटे कपड़े.
अन्य यूजर ने पूछा- आराध्या स्कूल नहीं जाती क्या? वैसे आपको कैसा लगा आराध्या और ऐश्वर्या का अंदाज?