image

पति अभिषेक संग जमकर नाचीं ऐश्वर्या, कपल को साथ देख खुशी से झूमे फैंस, Video

AT SVG latest 1

28 SEPT

Credit: Instagram

aishwarya aaradhya 7

बॉलीवुड की ब्यूटी ऐश्वर्या राय के बारे में जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. उनके पुराने वीडियो भी देख आंहें भरते हैं.

ऐश्वर्या का सिजलिंग डांस

ऐश्वर्या का एक वीडियो सामने आया है जहां वो मस्ती में झूमतीं, नाचतीं दिख रही हैं. वो भी और कोई नहीं बल्कि पति अभिषेक बच्चन के साथ.

SaveClip.App_DA47131EFE194B07260B5701D938BD87_video_dashinit

SaveClip.App_DA47131EFE194B07260B5701D938BD87_video_dashinit

image

हालांकि ये वीडियो ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी का है. लेकिन ये खूब वायरल हो रहा है. ऐश्वर्या का मस्ती भरा डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

image

वहीं इस वीडियो में बैकग्राउंड में दीपिका पादुकोण भी पति रणवीर सिंह के साथ डांस करती दिख रही हैं. 

aishwarya 18

दरअसल, आजकल ऐश्वर्या जहां भी जाती हैं बेटी आराध्या संग ही नजर आती हैं, ऐसे में फैंस कपल को साथ देखने के लिए तरस गए हैं. 

aishwarya 13

ये वीडियो सामने आया तो एक्ट्रेस के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना ना रहा. कमेंट की भरमार लग गई. 

image

सभी ने कपल को मोस्ट लवेबल बताते हुए लिखा- ये कितने प्यारे लग रहे हैं. इन्हें किसी की नजर ना लगे.