28 SEPT
Credit: Instagram
बॉलीवुड की ब्यूटी ऐश्वर्या राय के बारे में जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. उनके पुराने वीडियो भी देख आंहें भरते हैं.
ऐश्वर्या का एक वीडियो सामने आया है जहां वो मस्ती में झूमतीं, नाचतीं दिख रही हैं. वो भी और कोई नहीं बल्कि पति अभिषेक बच्चन के साथ.
SaveClip.App_DA47131EFE194B07260B5701D938BD87_video_dashinit
SaveClip.App_DA47131EFE194B07260B5701D938BD87_video_dashinit
हालांकि ये वीडियो ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी का है. लेकिन ये खूब वायरल हो रहा है. ऐश्वर्या का मस्ती भरा डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
वहीं इस वीडियो में बैकग्राउंड में दीपिका पादुकोण भी पति रणवीर सिंह के साथ डांस करती दिख रही हैं.
दरअसल, आजकल ऐश्वर्या जहां भी जाती हैं बेटी आराध्या संग ही नजर आती हैं, ऐसे में फैंस कपल को साथ देखने के लिए तरस गए हैं.
ये वीडियो सामने आया तो एक्ट्रेस के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना ना रहा. कमेंट की भरमार लग गई.
सभी ने कपल को मोस्ट लवेबल बताते हुए लिखा- ये कितने प्यारे लग रहे हैं. इन्हें किसी की नजर ना लगे.