बच्चन परिवार की होली, ऐश्वर्या ने सास-ससुर संग मनाया जश्न, अभिषेक-जया ने किया होलिका दहन

25 March 2024

Credit: Navya Instagram

पूरे देश में होली की धूम है. बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे हुए हैं. ऐसे में भला बच्चन परिवार कैसे पीछे रह सकता है?

बच्चन परिवार की होली

बच्चन परिवार में होली का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली से एक दिन पहले 24 मार्च को होलिका दहन किया. 

श्वेता तिवारी 

अमिताभ और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर होली के जश्न की कई तस्वीरें शेयर करके फैंस को खास ट्रीट दी है. 

श्वेता तिवारी 

नव्या ने मामा अभिषेक को गुलाल लगाकर होली सेलिब्रेट की. मामी ऐश्वर्या भी उनकी तस्वीर में नजर आ रही हैं. हालांकि, ऐश्वर्या किसी चीज में बिजी लग रही हैं. 

श्वेता तिवारी 

नव्या ने होलिका दहन की तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने जलती हुई होलिका के सामने पोज दिया.

श्वेता तिवारी 

सफेद सूट पहने, चेहरे पर गुलाल लगाए नव्या की सादगी फैंस का दिल जीत रही है.

श्वेता तिवारी 

एक तस्वीर में जया बच्चन होलिका दहन का पूजन करती हुई नजर आ रही हैं.

श्वेता तिवारी 

हालांकि, नव्या की तस्वीरों में अमिताभ बच्चन और आराध्या नहीं दिखे, जिनकी झलक देखने को फैंस बेताब हैं. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन बच्चन परिवार का होली सेलिब्रेशन देखकर फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया है. आप सभी को भी हैप्पी होली. 

श्वेता तिवारी