21 Apr 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इंडस्ट्री के पावर कपल में शुमार किए जाते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट है.
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 20 अप्रैल 2007 को ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल की शादी को 18 साल हो चुके हैं. ऐश्वर्या-अभिषेक ने खास अंदाज में वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की.
एनिवर्सरी के खास मौके पर ऐश्वर्या ने अपने डार्लिंग हबी अभिषेक बच्चन संग एक खास फोटो शेयर की है.
फोटो में ऐश्वर्या सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं. ऐश्वर्या की सेल्फी में अभिषेक और उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन भी दिखाई दिए. तीनों मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आए. फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी बनाई है.
तीनों साथ में काफी खुश लग रहे हैं. ऐश्वर्या को परिवार संग खुश देखकर फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं. ऐश्वर्या की फैमिली फोटो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
तस्वीर के कमेंट सेक्शन में फैंस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें हमेशा यूं ही साथ में खुशी से रहने की दुआएं दे रहे हैं. कई फैंस ऐश्वर्या-अभिषेक को शादी की सालगिरह की बधाई भी दे रहे हैं.
एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा-हैप्पी 18. दूसरे ने लिखा- दोनों को साथ में देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. अन्य यूजर ने लिखा- लगता है सब ठीक हो गया है, परिवार से बढ़कर कुछ नहीं होता.
बता दें कि कुछ समय से ऐसी चर्चा थी कि अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में दरार आ गई है. लेकिन दोनों को साथ में हंसता-मुस्कुराता देख फैंस ने राहत की सांस ली है.
फैंस दोनों को साथ देखकर खुश हैं. हम भी ऐश्वर्या और अभिषेक को ढेर सारी गुड विशेज देते हैं. हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी!