श्रीमा ने ऐश्वर्या के कान्स लुक को किया रिक्रिएट, खूब लूटी वाहवाही, सुधरा ननद-भाभी का रिश्ता!

8 JULY 2025

Credit: Shrima Rai Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का मशहूर कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक रिक्रिएट किया है. 

श्रीमा-ऐश्वर्या के बीच नहीं खटपट

Credit: Shrima Rai Instagram

श्रीमा राय एक ब्यूटी व्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर हैं, अक्सर सेलिब्रिटीज के मेकअप और फैशन लुक्स को रिक्रिएट करती रहती हैं. 

Credit: Shrima Rai Instagram

इस बार उन्होंने अपनी ननद ऐश्वर्या राय का गौरव गुप्ता आउटफिट वाला कान्स लुक चुना, जिसमें ब्राइट आईशैडो, रेड लिपस्टिक और वेवी हेयरस्टाइल शामिल था.

Credit: Shrima Rai Instagram

श्रीमा ने इंस्टा हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने मेकअप और हेयरस्टाइल को बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह तैयार किया. 

Credit: Shrima Rai Instagram

उनके इस वीडियो को देखकर फैंस ने खूब तारीफ की और कहा कि ये तो ऐश्वर्या राय के मेकअप से भी बेहतर है. हालांकि श्रीमा ने इसे नकारते हुए तुरंत जवाब दिया कि नहीं उनका काम बेस्ट है. 

Credit: Shrima Rai Instagram

वहीं कई और लोगों ने उनसे ऐश्वर्या के साथ वीडियो बनाने की मांग की और लिखा- प्लीज ऐश्वर्या को अपने साथ लेकर आओ ना, बहुत अच्छा लगेगा. श्रीमा ने जवाब में सिर्फ दिल इमोजी दिया. 

Credit: Shrima Rai Instagram

गौर करने वाली बात यह है कि श्रीमा राय पहले कभी भी अपने कंटेंट में ऐश्वर्या का नाम या उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करती थीं. ये पहली बार है जब उन्होंने एक्ट्रेस का लुक रिक्रिएट किया है. 

Credit: Shrima Rai Instagram

इससे पहले श्रीमा आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर जैसे सेलेब्स के भी कान्स लुक्स को रिक्रिएट कर चुकी हैं. अफवाहें थीं कि ऐश्वर्या और श्रीमा के रिश्ते में खटास है. 

Credit: Shrima Rai Instagram

लेकिन श्रीमा ने हमेशा कहा है कि वो कभी भी ऐश्वर्या के नाम का फायदा नहीं उठाना चाहतीं. वो हमेशा अपने दम पर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं और वैसे ही काम करती हैं.

Credit: Shrima Rai Instagram