4 MARCH 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के जश्न में बच्चन परिवार भी शामिल हुआ था. लंबे समय बाद यहां पूरी फैमिली को साथ में देखा गया.
बीते दिनों बच्चन परिवार में तनाव की खबरें थीं. कहा गया था श्वेता-ऐश्वर्या के बीच अनबन है. इन सभी अटकलों पर अब विराम लग गया है.
बच्चन फैमिली का एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें ननद-भाभी यानी श्वेता और ऐश्वर्या राय को चिटचैट करते हुए देखा गया.
दोनों एयरपोर्ट से बाहर निकल रही हैं. आपस में बातों में वे मशगूल हैं. उनके पीछे अभिषेक बच्चन चल रहे हैं.
श्वेता और ऐश्वर्या को साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. वो दोनों की ट्यूनिंग देख खुश हो रहे हैं.
इसी वीडियो में अमिताभ बच्चन को अपनी पोती आराध्या संग देखा गया. दोनों साथ में चलते हैं और गाड़ी में जाकर बैठते हैं.
अमिताभ अपनी पोती का हाथ थामे दिखे. ऑरेंज टी-शर्ट मे स्टारकिड क्यूट लगीं. दादा संग आराध्या की शानदार बॉन्डिंग दिखी.
अंबानी के जश्न में बच्चन परिवार ने खूब एंजॉय किया. आराध्या-ऐश्वर्या-अभिषेक का पार्टी का मजा लेते हुए वीडियो सामने आया था.