बॉडीशेम हुईं, उड़ी दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाह, जब ट्रोल्स पर फूटा था ऐश्वर्या का गुस्सा

22 Oct 2023

फोटो- ऐश्वर्या राय, इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, दुनिया की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार रही हैं. जब भी ऑनस्क्रीन यह नजर आती हैं, दर्शकों को अपना दीवाना बना लेती हैं. 

ऐश्वर्या का थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल

बेटी आराध्या बच्चन के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने पांच साल एक्टिंग करियर से ब्रेक लिया. इसके बाद 'सरबजीत', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'फन्ने खान' से इन्होंने कमबैक किया था. 

इन पांच सालों में जब-जब ऐश्वर्या पब्लिक में अपीयर हुईं, लोगों ने उन्हें बॉडीशेम किया. कई ने तो उन्हें 'प्रेग्नेंट' तक कहा. अचानक से ऐश्वर्या का साल 2012 का इंटरव्यू वायरल होने लगा है. 

एक्ट्रेस ने NDTV को दिए एक इंटरव्यू में ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिन्होंने उन्हें प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन और बॉडीशेम को लेकर ट्रोल किया था. 

ऐश्वर्या ने कहा था- मेरे लिए कुछ मायने नहीं रखता. यह रियलिटी है. मैं यही हूं. मैं एक मां हूं और ये किसी के भी साथ हो सकता है. और ये मेरे साथ हुआ जो कि ठीक है. मुझे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि ये मेरी नहीं सबकी लाइफ में होता है.

"मैंने कभी साइज जीरो को एंडॉर्स नहीं किया. मैं जब प्रेग्नेंट थी भी नहीं, तब भी लोगों ने मुझे प्रेग्नेंट बताया. बच्चा होने के दूसरी बार प्रेग्नेंट किया. मुझे फर्क नहीं पड़ता."

"मैं अपनी रियल बॉडी के साथ पब्लिक में आई. मैंने रियल लाइफ जी है. जो हूं, जो हुई, वही दिखाया है. कुछ भी दिखावा नहीं किया."