28 NOV
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस संग फोटोज शेयर नहीं करने पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया.
श्रीमा ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में इसका जवाब दिया है. ये भी बताया क्यों वो सास संग फोटो शेयर नहीं कर रही थीं.
श्रीमा के मुताबिक, उनकी सास वृंदा राय कैंसर से जूझ रही थीं. ऐसी सिचुएशन में उन्होंने प्राइवेसी मांगी थी.
इंस्टा स्टोरी पर सास संग फोटो शेयर कर श्रीमा ने लिखा- ''मेरी सासू मां का बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने मुझे भरपूर सपोर्ट और प्यार दिया.''
''जब मैं बाहर थी मेरे बच्चों को संभाला. जब वो कैंसर से पीड़ित थीं, उस वक्त मैंने कोशिश की उनके बारे में ज्यादा पोस्ट ना करूं.''
''क्योंकि उन दिनों वो अपने बेस्ट फेज में नहीं थीं. मैंने उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया.'' इस पोस्ट से साफ है सास संग श्रीमा का खूबसूरत बॉन्ड है.
मालूम हो, पिछले साल अपने बर्थडे के मौके पर ऐश्वर्या राय ने खुलासा किया था कि उनकी मां को 2023 की शुरुआत में कैंसर हुआ था.
एक्ट्रेस ने बताया कैसे उनकी मां ने कैंसर से जंग जीती. अपने पिता कृष्णा राज राय को साल 2017 में कैंसर की वजह से खोया था.
ऐश्वर्या राय अपनी मां के करीब हैं. वो अक्सर मां संग फोटो शेयर करती हैं. इसी साल एक्ट्रेस मां और बेटी संग गणपति पंडाल के दर्शन करने गई थीं.