फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का जबरदस्त आगाज हो चुका है. हर साल की तरह इस साल भी कान्स में जलवे बिखेरने के लिए ऐश्वर्या राय तैयार हैं.
कान्स के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ कान्स के लिए रवाना हो गई हैं. बीती रात दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दीं. ब्लैक ट्राउजर और टॉप संग एक्ट्रेस ने ब्लैक लॉन्ग ओवरकोट कैरी किया.
ब्लैक टोट बैग के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को फाइनल टच दिया. ओपन हेयर और डार्क शेड लिपस्टिक में वो स्टनिंग लगीं.
वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने जींस और डेनिम जैकेट के साथ पिकं टॉप पहना.
मां-बेटी की जोड़ी को देखकर एक्ट्रेस के फैंस काफी खुश नजर आए. फैंस ऐश्वर्या के कान्स लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. (Video_ Viral Bhayani)
लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो ऐश्वर्या को उनके एयरपोर्ट लुक पर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या ने मां बनकर खुद को खो दिया है.
अन्य यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या को क्या हो गया है? एक जैसे कपड़े, सेम हेयर स्टाइल. इन्हें बदलाव की जरूरत है.
कई लोग आराध्या को उनके हेयरस्टाइल को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं. यूजर ने लिखा- मां-बेटी हेयरस्टाइल क्यों नहीं बदलतीं.
दूसरे यूजर ने लिखा- ये बच्ची क्या स्कूल नहीं जाती. हर जगह ऐश्वर्या साथ लेकर चलती है.