फोटो सोर्स: योगेन शाह
ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती की दुनिया दीवानी है. एक्ट्रेस की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं.
क्यों ट्रोल हुईं ऐश्वर्या-आराध्या?
ऐश्वर्या को बीती रात उनके पति और एक्टर अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक ट्राउजर और टॉप संग ब्लैक लॉन्ग ओवरसाइज्ड श्रग कैरी किया.
पिंक लिपस्टिक, ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर संग एक्ट्रेस ने अपने लुक को फाइनल टच दिया. वो काफी स्टनिंग लगीं.
ऐश्वर्या की बेटी आराध्या लैवेंडर हुडी और जींस में दिखीं. अभिषेका भी जींस और ग्रे टीशर्ट में कैजुअल लुक में हैंडसम लगे.
बच्चन परिवार को एयरपोर्ट पर देखते ही पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. अभिषेक और आराध्या संग ऐश्वर्या के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
एक्ट्रेस के फैंस तो उन्हें देखकर काफी खुश हैं, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ऐश्वर्या और आराध्या को उनके लुक पर ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- बीते कुछ सालों में ऐश्वर्या का ड्रेसिंग सेंस डिजास्टर हो चुका है. एक और ने लिखा- ऐश्वर्या के स्टाइल को क्या हो गया है?
दूसरे यूजर ने लिखा-11 सालों में आराध्या का माथा नहीं देखा, अब तो हेयरस्टाइल बदल दो. कुछ लोग ऐश्वर्या को भी सेम हेयरलुक लेने पर ट्रोल कर रहे हैं.
अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- ऐश्वर्या ने इस बार बेटी का हाथ क्यों नहीं पकड़ा, कहीं एयरपोर्ट पर खो नहीं जाए.
अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें फिल्म दसवीं में देखा गया था. एक्टर अब घूमर में दिखेंगे.