फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में ऐश्वर्या की एंट्री हो चुकी है और इसी के साथ एक्ट्रेस का पहला लुक सामने आ चुका है.
ऐश्वर्या का कान्स फर्स्ट लुक
ऐश्वर्या ने सीक्वेन्ड वैलेंटीनो स्प्रिंग 2023 ड्रेस पहनी, जो फिश कट में रही.
गले से बंद इस ड्रेस पर सामने की ओर फ्लेयर्स आए हुए थे. इसके साथ ऐश्वर्या ने ट्रांसेपेरेंट हील्स पहनी थीं.
8 इंच की ट्रांसेपेरेंट ब्लॉक हील्स फ्रंट से बंद थीं, जिसमें ऐश्वर्या का पैर साफ नजर आ रहा था.
बालों को दो साइड पार्ट में डिवाइड करके खुला रखा था. न्यूड मेकअप और मैट लिपस्टिक से लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
नो जूलरी लुक में ऐश्वर्या लग तो खूबसूरत रही थीं, पर इनका मेकअप कुछ लोगों को समझ नहीं आया.
यूजर्स ने एक्ट्रेस के बोटॉक्स का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मेकअप तो सही कर लेतीं.
एक और यूजर ने लिखा- चेहरे पर बोटॉक्स साफ नजर आ रहा है. पास से कितनी खराब लग रहीं.
बता दें कि ऐश्वर्या के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर बार की तरह इस बार भी आराध्या बच्चन गई हुई हैं.