फोटोज- इंस्टाग्राम
अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म 'घूमर' को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. फिल्म में सयामी खेर भी नजर आने वाली हैं. 18 अगस्त को यह थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म से अभिषेक को बहुत उम्मीदें हैं.
इसी बीच एक्टर मीडिया से भी रूबरू हो रहे हैं. फिल्म का प्रमोशन जोरदार करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा कि उन्हें खुद पर नाज है कि उनके नाम के साथ 'बच्चन परिवार' का सरनेम जुड़ा हुआ है.
अभिषेक बखूबी जानते हैं कि उन्हें 'सरनेम' को खराब नहीं करना है जो उनके पापा अमिताभ बच्चन और दादा हरिवंश राय बच्चन ने इतनी मेहनत से बनाया है. अभिषेक अपनी सभी जिम्मेदारियां अच्छी तरह जानते हैं.
इसी के साथ अभिषेक ने यह भी खुलासा किया कि ऐश्वर्या, बेटी आराध्या को 'बच्चन सरनेम' का महत्व सिखाती हैं. अपने आप में यह कितनी बड़ी बात है, यह उसको बताती हैं.
अभिषेक ने कहा- मैं अच्छी तरह जानता हूं कि मुझे अपने पापा की लेगेसी को आगे बढ़ाना है. मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने सरनेम की बदौलत हूं. मेरे दादा ने मुझे ये सरनेम दिया, जिसे मेरे पापा ने आगे बढ़ाया. 'बच्चन' सरनेम के साथ किस तरह की डिग्निटी जुड़ी है, मैं जानता हूं.
"मुझे कभी जरूरत नहीं पड़ी कि मैं अपनी पहचान अलग बनाऊं. जो सरनेम मेरे साथ जुड़ा है, बहुत बड़ी बात है. मैं अपनी पत्नी को देखता हूं, किस तरह वह आराध्या को इसका मतलब समझाती हैं."
"हम उसके ऊपर कोई प्रेशर नहीं डालना चाहते. बस इतना समझाना चाहते हैं कि उसके पापा, दादा जी और परदादा जी ने जीवन में क्या अचीव किया है. वह इन चीजों की इज्जत करे और इस नाम को खराब करने के बारे में न सोचे."
"आराध्या, 11 साल की हैं और मैं चाहता हूं कि वह हम सभी की तरह बराबरी का हक रखें. उन्हें बराबर ट्रीट किया जाए. पर मैंने आराध्या में एक बात देखी है, वह आंख बंद करके कुछ भी फॉलो नहीं करती है. सवाल करती है जो भी उसके मन में होता है."
"नई जेनरेशन को मैंने देखा है कि वह हर चीज में सवाल करती है. उन्हें कुछ भी करने को कहो तो पहले वो पूछती है क्यों? इसमें कुछ गलत नहीं, वो शायद सच में चीजों के बारे में जानना चाहते हैं. तो आराध्या की यह बात अच्छी है, उसको हर चीज के बारे में जानना है."