पेरिस में एक ब्रैंड के लिए रेड कारपेट पर वॉक करने के बाद ऐश्वर्या राय जब इंडिया लौटीं तो उन्हें एक इवेंट में स्पॉट किया गया.
ब्लैक और गोल्डन आउटफिट में हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या ने लाइमलाइट लूटी. और इसी इवेंट में एक्ट्रेस ने एक स्ट्रॉन्ग मैसेज अपने चाहने वालों को दिया.
ऐश्वर्या ने इवेंट में स्पीच देते हुए कहा- गली-मोहल्ले में जब लोगों से छेड़छाड़ की जाती है तो वह एक खराब आदत है.
"हर किसी को सेफ और प्रोटेक्टेड महसूस करने का हक है. हम आपस में मिल बांटकर ही एक-दूसरे को सेफ महसूस करवा भी सकते हैं."
"स्ट्रीट्स पर होने वाली हैरेसमेंट के खिलाफ हमने एक मुहीम शुरू की है, जहां आप खुद को सेफ महसूस करवा सकते हैं."
ऐश्वर्या राय ही नहीं, इस मुहीम से शेफाली शाह, अदिति राव हैदरी, फातिमा सना शेख भी जुड़ी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या को आखिरी बार 'पोन्नियिन सेल्वन 2' में देखा गया था. यह मणिरत्नम की फिल्म थी.