आंख मारी फिर दिया फ्लाइंग KISS, ऐश्वर्या राय का ये है सिग्नेचर पोज

3 OCT 2023

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय हर दिल की धड़कन हैं. वो भले ही 49 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी खूबसूरत पर लोग आज भी जान छिड़कते हैं. 

ऐश्वर्या की ये अदा...

Credit: Credit name

ऐश्वर्या सालों से लोरियल की ब्रांड एम्बेसडर रही हैं. हर साल वो ब्रांड की तरफ से फैशन वीक्स का हिस्सा बनती आई हैं. 

Credit: Credit name

लेकिन उनकी अदाओं को देख आज भी लोग घायल हो जाते हैं. ऐश्वर्या राय भी अपने फैंस को पर प्यार लुटाना अच्छे से जानती हैं.

Credit: Credit name

ऐश्वर्या ने इंडस्ट्री में कई दशक बिता दिए हैं लेकिन इतने सालों में एक्ट्रेस की खूबसूरती हो या स्टाइल उनमें कोई बदलाव नहीं आया है. 

Credit: Credit name

ऐश्वर्या की हर इवेंट से फ्लाइंग किस और आंख मारने वाली फोटोज जरूर वायरल होती हैं. कान्स से एक्ट्रेस की कई फोटोज वायरल हुई थीं.

Credit: Credit name

हाल ही में पेरिस फैशन वीक में एक्ट्रेस ने अपना जलवा बिखेरा. जहां से उनकी फ्लाइंग किस पोज वाली फोटो वायरल हुई. 

Credit: Credit name

ऐश्वर्या गोल्डन ड्रेस में एकदम डैजलिंग ब्यूटी लगीं. रैम्प पर उनका एलिगेंट वॉक देख हर कोई फिदा नजर आया. 

ऐश्वर्या के लुक में साल दर साल, कई बदलाव हुए. लेकिन पोज वही रहा. 

फंकी मेकअप से लेकर स्टाइलिश और एलिगेंट ऐश्वर्या के हर लुक को फैंस ने खूब पसंद किया.

एक्ट्रेस के हर लुक की भारत में खूब चर्चा होती रही हैं. इसलिए तो उन्हें ग्लोबल स्टार कहा जाता है. 

आपको भी ऐश्वर्या का ये सिग्नेचर पोज लगा ना बेहद अमेजिंग?