8 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की डीवा हैं. अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और व्यवहार के लिए भी उन्हें पसंद किया जाता है.
अब एक्ट्रेस ने अपना डेली रूटीन शेयर किया है. ऐश्वर्या की एक वीडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें उनसे पूछा जा रहा है कि वो दिन के 24 घंटे कैसे बिताती हैं.
हार्पर्स बाजार मैगजीन संग बातचीत में ऐश्वर्या से पूछा गया- क्या आप अपने दिन के 24 घंटों के बारे में बता सकती है? डेली जिंदगी में आप क्या करती हैं? क्या आपका कोई स्पेशल मॉर्निंग रूटीन है?
इसपर ऐश्वर्या ने जवाब दिया, 'आपने सबसे नामुमकिन सवाल पूछा है. मेरा 24 घंटे का दिन बताऊं, मुझे लगता है कि ये 24 घंटे बाकी दुनिया के लिए है, हम इसमें 48 घंटे समेटने की कोशिश करते हैं.'
'मुझे लगता है कि जिंदगी में इतना कुछ चल रहा है कि इसे रोज एक सिंगल पैटर्न में डालना बहुत मुश्किल है. एक चीज जो मैं कह सकती हूं वो है कि मेरा दिन बहुत जल्दी शुरू होता है.'
ऐश्वर्या राय ने आगे बताया, 'मेरा दिन कुछ नहीं तो रोज सुबह साढ़े 5 बजे शुरू होता है. ये रोजमर्रा की चीज है.' फैंस ऐश्वर्या की इस बात को सुनकर हैरान रह गए हैं.
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'अगर ऐश्वर्या राय इतनी जल्दी उठती हैं तो मैं कौन होता हूं सुबह 7 बजे तक सोने वाला?' दूसरे ने लिखा, 'ऐश्वर्या ब्यूटी क्वीन है. लेकिन मैं आलसी क्वीन हूं, छुट्टी पर 9-10 बजे तक सोती हूं.'
ऐश्वर्या राय, पति अभिषेक बच्चन संग अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. दोनों को कुछ वक्त पहले एक शादी में साथ देखा गया था.