27 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'बॉलीवुड फ्लॉप हुआ तो तमिल में भाग गईं', क्या साउथ सिनेमा के सहारे हैं ऐश्वर्या?, दिया जवाब

ऐश्वर्या ने दिया दो टुक जवाब

ऐश्वर्या राय बच्चन की तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी. 

ऐश्वर्या राय हल्के येलो सूट में इस दौरान नजर आई थीं. मीडिया संग रूबरू होते हुए एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा की ओर जाने की वजह बताई.

ऐश्वर्या से पूछा गया कि बॉलीवुड फ्लॉप हो रहा, इसलिए आप तमिल इंडस्ट्री में भाग गईं? 

पहले तो ऐश्वर्या इस सवाल पर थोड़ा झिझकीं, पर फिर कॉन्फिडेंटली इसका जवाब देते हुए बोलीं कि यह सवाल कहां जा रहा है?

"मैंने हमेशा हर इंडस्ट्री को एक भारतीय सिनेमा की तरह देखा है. मैं इस सोच को बिल्कुल तवज्जो नहीं देती कि यहां काम नहीं तो वहां जाएंगे. वहां काम नहीं तो यहां आ जाएंगे."

"एक आर्टिस्ट आर्ट के पीछे जाता है. जहां उसको शाइन करने का मौका मिलता है, सीखता है, ग्रो करता है, वहां वह अच्छा काम करने में यकीन रखता है."

"और अगर आपको यह बात बोर करती है तो मैं इतना ही कहूंगी कि मणि गुरु सर के साथ काम करने का मुझे मौका मिला. इसके साथ ही मैंने बहुत शानदार एक्टर्स के साथ काम किया."

"इतने अच्छे- अच्छे टैलेंट्स के साथ काम करने का किसी को मौका मिलेगा तो कोई कैसे इनकार कर सकता है. मैं कहीं नहीं भाग रही हूं. साउथ इंडस्ट्री में काम करने की मेरी इच्छा थी तो किया."

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'फन्ने खान' में देखा गया था जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. और फ्लॉप रही.