'ए दिल है मुश्किल' हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता था.
ऐश्वर्या संग रोमांस करने पर शरमा गए थे रणबीर
इस फिल्म में ऐश्वर्या संग रणबीर कपूर के कई इंटीमेट सीन्स थे. फिल्म रिलीज होते ही दोनों के रोमांस के खूब चर्चे हुए थे.
रणबीर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या संग इंटीमेट होने के एक्सपीरियंस पर बात की थी, जो अब वायरल हो रहा है.
एक रेडियो चैनल को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा था ऐश्वर्या राय संग इंटीमेट सीन्स शूट करने पर उन्हें काफी शर्म महसूस हो रही थी.
रणबीर ने खुलासा किया था कि वो ऐश्वर्या के गालों को हाथ भी नहीं लगा पा रहे थे. उनके हाथ कांप रहे थे.
ऐसे में उन्हें अनकंफर्टेबल होता देखकर ऐश्वर्या ने उनकी मदद की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर ने कहा था- शर्म आती थी. मेरे हाथ कांप रहे थे.
'कभी-कभी मैं उनके गाल को छूने में झिझकता था. फिर उन्होंने ही बोला. क्या परेशानी है तुम्हें? हम लोग सिर्फ एक्टिंग ही कर रहे हैं. ठीक से करो.'
'फिर मैंने सोचा कभी ऐसा मौका मिलेगा नहीं, तो मौके पर चौका मार लो. रणबीर अपनी इस स्टेटमेंट के लिए ट्रोल भी हुए थे, जिसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी थी. '
'ए दिल है मुश्किल' फिल्म की बात करें तो ये बड़ी हिट हुई थी. फिल्म में ऐश्वर्या और रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में थीं.
फिल्म ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. आपको 'ए दिल है मुश्किल' कितनी पसंद आई थी?