30 April 2023 सोर्स- योगेन शाह

PS 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग, बेटी संग पहुंचीं ऐश्वर्या, आराध्या ने जोड़े हाथ

स्क्रीनिंग में पहुंचीं आराध्या

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' 28 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई है. 

रिलीज के दो ही दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ से पार की कमाई कर ली है. यानी फिल्म हिट हो चुकी है.

इसका जश्न मनाने के लिए फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी.

इसमें कार्तिक आर्यन से लेकर चियान, कीर्ति समेत तृषा और ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या संग स्पॉट हुईं.

गाड़ी में गोल्डन- ब्लैक सूट पहने ऐश्वर्या, बेटी आराध्या संग इस स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. 

आराध्या ने मीडिया को गाड़ी में बैठे- बैठे पोज दिए, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. 

फैन्स को मां- बेटी की क्यूट जोड़ी काफी पसंद आ रही है. उनका कहना है कि जहां ऐश्वर्या जाती हैं, बेटी साथ होती है. 

आराध्या बच्चन ने इस दौरान डेनिम जैकेट पहनी थी और ब्लैक जीन्स. मीडिया को हाथ जोड़कर शुक्रिया कह रही थीं.

बता दें कि अभिषेक बच्चन को भी ऐश्वर्या की फिल्म काफी पसंद आई है.