जब रोमांटिक हुईं ऐश्वर्या, अभिषेक से मांगी Kiss, कैमरे में कैद हुआ रोमांस, लोग हैरान

Heading 3

Supporting Text (span) Supporting Text (span)

21 Feb 2023 PC: Instagram
Photo Credit: Yogen Shah Photo Credit: Yogen Shah

Heading 2

Heading 1

Supporting Text (span)

जब कैमरे के सामने रोमांटिक हुईं ऐश्वर्या...

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल्स में शुमार हैं. 

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पब्लिक प्लेस में हमेशा रोमांटिक होने से बचते आए हैं. 

लेकिन एक बार एक इंटरव्यू के दौरान कैमरे के सामने ही ऐश्वर्या और अभिषेक रोमांटिक हो गए थे. 

दरअसल, एक बार ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन संग हॉलीवुड की मशहूर एंकर के 'द ओपरा विनफ्रे शो' में पहुंची थीं. 

इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या से कहा गया था- आप दोनों कभी कैमरे के सामने एक दूसरे को किस करते नजर नहीं आए. 

बस इतना सुनते ही ऐश्वर्या ने अभिषेक से बीच इंटरव्यू में कैमरे के सामने ही Kiss मांग ली थी. 

ऐश्वर्या ने अपना चेहरा अभिषेक की तरफ किया और एक्टर ने झट से अपनी पत्नी के गाल पर प्यार से Kiss कर दिया. 

Kiss करने के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराने लगे. दोनों ने अपने रोमांटिक अंदाज से हर किसी को हैरान कर दिया था. 

ऐश्वर्या और अभिषेक के रोमांस का ये थ्रोबैक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.