27 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

व्हाइट सीक्वेन सूट में ऐश्वर्या का गजब अंदाज, लुक्स से किए वार, अभिषेक बच्चन हारे दिल

ऐश्वर्या ने ढाया कहर

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरत आंखों का जादू चलाने में कभी पीछे नहीं रहतीं. अब उन्होंने एक नया फोटोशूट करवाया है, जिसपर फैंस संग उनके पति अभिषेक भी दिल हार बैठे हैं.

जल्द ही ऐश्वर्या फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' में नजर आने वाली हैं. फिल्म का प्रमोशन जारी है. इस बीच ऐश्वर्या की नई फोटोज वायरल हो गई हैं.

तस्वीरों में ऐश्वर्या को व्हाइट सीक्वेन सूट पहने देखा जा सकता है. उनके गले में हरे और सफेद मोतियों की माला है.

अपने बालों को एक्ट्रेस ने खुला छोड़ा है. उनका ये अंदाज काफी कातिलाना है. ऐश्वर्या के लुक और एक्स्प्रेशन पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. 

फैंस को ऐश्वर्या खूबसूरती की मूरत लग रही हैं. एक फैंस ने लिखा, 'आपकी जगह कोई नहीं ले सकता.' दूसरे ने कहा, 'अविश्वसनीय'. वहीं ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन ने हार्ट इमोजी कमेंट की है.

बहुत से यूजर्स का कहना है कि ऐश्वर्या को अपना हेयरस्टाइल बदल लेना चाहिए. एक यूजर ने तो कमेंट में लिखा है कि जिस दिन ऐश्वर्या अपना हेयरस्टाइल बदल लेंगी उस दिन वो टैटू करवा लेगा. 

डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' के पार्ट 2 में ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार चियान विक्रम और तृषा कृष्णन होंगी.

28 अप्रैल को ऐश्वर्या की फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था. इसका जमकर प्रमोशन भी किया जा रहा है.