बला की खूबसूरत है ऐश्वर्या राय की ये हमशक्ल, पर हो रही ट्रोल, यूजर्स बोले- दीदी का फिल्टर...

7  Sept  2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सेंसेशनल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव नजर आती हैं. वह इंटरनेट से ज्यादा परिवार को समय देना प्रिफर करती हैं.

ऐश्वर्या की हमशक्ल का वीडियो वायरल

अक्सर ही हम लोगों ने देखा कि स्टार्स के हमशक्स सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट लूटते हैं. इस बार ऐश्वर्या की हमशक्ल वायरल हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस लड़की की अदाएं, खूबसूरती देखकर हर कोई धोखा खा रहा है.

इन्हें देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि यह ऐश्वर्या नहीं. हूबहू ऐश्वर्या की कॉपी नजर आती हैं. 

वही लुक्स, वैसे ही नीली आंखे, उतनी ही सुंदर, लंबे बाल, नैन-नक्श, सबकुछ ऐश्वर्या जैसा है.

वीडियो तो इनका वायरल हो रहा है, पर कई लोग इन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने इनके वीडियो पर लिखा- दीदी, फिल्टर हट रहा है.

एक और यूजर ने लिखा- AI का जमाना है, कुछ भी हो सकता है. पर मैम, आपके फेस पर फिल्टर साफ नजर आ रहा.

कुछ लोग तो इस लड़की को 'फिल्टर राय बच्चन' बुला रहे हैं. कुछ इस वीडियो को एडिटेड बता रहे हैं.