आराध्या संग कान्स के लिए निकलीं ऐश्वर्या, हाथ में लगी चोट, दर्द में भी हंसते हुए दिए पोज

16 May 2024

Credit: Yogen Shah/Instagram

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन बीती रात इवेंट का हिस्सा बनने के लिए निकल चुकी हैं.

कान्स के रवाना हुईं ऐश्वर्या

उन्हें बेटी आराध्या बच्चन संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. मां-बेटी को देख फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया है.

लेकिन एक्ट्रेस के हाथ में लगी चोट को देख यूजर्स परेशान हो गए हैं. ऐश्वर्या के दाएं हाथ में आर्म स्लिंग बंधी हुई थी.

दर्द के बावजूद ऐश्वर्या राय बच्चन एयरपोर्ट पर मुस्कुराते हुए दिखीं. लेकिन एक्ट्रेस को यूं चोटिल देख फैंस परेशान हो गए हैं.

कान्स के लिए रवाना होते हुए एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट पर फैशन का टशन दिखाया. वो ब्लू कलर के लॉन्ग कोट और ब्लैक पैंट्स में दिखीं.

बेटी आराध्या व्हाइट स्वेटशर्ट और ब्लैक जॉगर्स में नजर आईं. मां-बेटी का एयरपोर्ट लुक काफी एलीगेंट था.

आराध्या और ऐश्वर्या दोनों मिडिल पार्टेड ओपन हेयर्स में दिखीं. फैंस स्टारकिड का हेयरस्टाइल बदलने से काफी खुश हैं.

आराध्या और ऐश्वर्या को देखते ही पैप्स ने उन्हें घेर लिया. मां-बेटी ने भी पैप्स को निराश नहीं किया और पोज दिए.

आराध्या मां के साथ कान्स जाते हुए काफी खुश दिखीं. उनका एक वीडियो वायरल है जिसमें वो पैप्स को हंसते हुए बाय कह रही हैं.

वर्कफ्रंट पर ऐश्वर्या की पिछली रिलीज 'पोन्नियन सेल्वन 2' थी. मूवी में उनके लुक, खूबसूरती और एक्टिंग के फैंस दीवाने हुए थे.

कान्स के रेड कारपेट पर उनका लुक देखने को फैंस बेताब रहते हैं. देखना होगा इस बार वो क्या नया करती हैं.