12 साल की बेटी संग घूमने निकलीं ऐश्वर्या, पकड़ा हाथ, आराध्या हुई इरिटेट?

30 Sept 2023

Credit: योगेन शाह

आराध्या बच्चन बॉलीवुड की मोस्ट फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं. बीती रात उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

आराध्या हुईं इरिटेट?

एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या ओवरसाइज्ड ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. वहीं आराध्या ने ब्लू कलर की हुडी और ब्लैक जीन्स पहनी हुई थी.

एक्ट्रेस 12 साल की बेटी का हाथ पकड़कर एयरपोर्ट की ओर आगे बढ़ती हैं. तभी वहां मौजूद पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर करने की कोशिश करने लगते हैं. 

 फोटो लेने की जल्दबाजी में कुछ पैपराजी का बैलेंस बिगड़ता भी दिखा, जिसे देखकर ऐश्वर्या ने कहा कि 'टेक केयर, आप लोग गिरने वाले हो'. 

अपने चारो ओर कैमरा देखकर आराध्या भी थोड़ी इरिटेट दिखीं. 

आराध्या का रिएक्शन देखकर उनके फैंस भी थोड़ा अपसेट नजर आ रहे हैं. कई फैंस ने कमेंट करते हुए फोटो लेना का ये क्या तरीका है. कम से कम उन्हें आराम से निकलने दें. 

 वहीं कुछ यूजर्स ने ऐश्वर्या को सलाह दी कि अब आराध्या बड़ी हो गई है. हर जगह उसका हाथ पकड़ कर चलना ठीक नहीं है.

अब आराध्या मां के हाथ पकड़ने से इरीटेट हुईं या फिर एयरपोर्ट पर पैपराजी की भीड़ देखकर, ये सिर्फ वही बता सकती हैं.