पिता की याद में भावुक ऐश्वर्या, आराध्या संग शेयर की फोटो, नातिन को लाड़ करते दिखे नाना

20 NOV 2023

Credit: @aishwaryarai

ऐश्वर्या राय बेहद भावुक हो उठी हैं. उन्हें दिवंगत पिता कृष्णाराज की याद सता रही है. 20 नवंबर को उनके पिता का जन्मदिन होता है.

कैंसर से हुई थी मौत

ऐश्वर्या ने पिता की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जहां वो नातिन आराध्या पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. 

नन्हीं सी आराध्या उनकी गोद में बैठी है और बेहद क्यूट स्माइल दे रही है. दोनों का ये मोमेंट बेहद प्यारा है. 

इसी के साथ ऐश्वर्या ने पिता की खुद के साथ भी फोटो शेयर की है. जहां पिता-बेटी का खूबसूरत बॉन्ड दिखाई दिया.

वहीं आखिरी फोटो में ऐश्वर्या संग मां बृंद्या राय और बेटी आराध्या पिता की हार लगी फोटो के साथ पोज कर रहे हैं. 

फोटोज पोस्ट कर ऐश्वर्या ने कैप्शन दिया- आपसे बहुत प्यार है. मेरे सबसे प्यारे पापा-अज्जा. सबसे लविंग, दयालु, ख्याल रखने वाले. 

आप सबसे स्ट्रॉन्ग, सही करने वाले, और कृतज्ञ इंसान थे. आपके जैसा कोई नहीं है. कभी नहीं हो सकता. 

जन्मदिन की बहुत मुबारक पापा. मेरी दुआएं आपके साथ हैं. हम आपको बहुत याद करते हैं. 

ऐश्वर्या के इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर उन्हें याद कर रहे हैं. एक्ट्रेस के पिता का देहांत 2017 में कैंसर से हुआ था.