वही चेहरा-वही आंखें! Pak में मिली ऐश्वर्या राय की हमशक्ल, पर क्यों हो रही ट्रोल?

फोटोज- इंस्टाग्राम

10 Sept 2023

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन किसी ना किसी सेलेब्स के हमशक्ल छाए रहते हैं. लेकिन अब पाकिस्तान में ऐश्वर्या राय की हमशक्ल को देखकर लोग हैरान हैं. 

ऐश्वर्या की हमशक्ल को देखा क्या?

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एंटरप्रेन्योर कंवल चीमा का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी हद तक ऐश्वर्या राय की तरह लग रही हैं. 

कंवल चीमा का नाक-नक्शा और आंखें बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की तरह हैं. हालांकि, जब उनके लुक की तुलना ऐश्वर्या राय से की गई, तो वो नाराज हो गईं.

वीडियो में देख सकते हैं कि एक रिपोर्टर उनसे पूछता है. कंवल चीमा साहिबा...आपको ऐश्वर्या राय से मिलाया जाता है. आपको कैसा लगता है?

इसपर वो नाराज हो जाती हैं और कहती हैं वो इसका जवाब नहीं देना चाहतीं. वो आगे कहती हैं- मुझे कहा जाता है कि मैं उनकी तरह दिखती हूं, लेकिन मुझे पसंद नहीं है.

ऐश्वर्या राय का नाम सुनकर एटीट्यूड दिखाने पर कंवल चीमा को लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या की तरह बनने के लिए पर्सनैलिटी भी चाहिए, सिर्फ लुक्स काफी नहीं हैं.

कुछ यूजर्स कंवल चीमा को गरीबों की ऐश्वर्या बता रहे हैं. अन्य ने लिखा- ऐश्वर्या को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. वो इंडिया का प्राइड है.

कुछ यूजर्स कंवल चीमा को गरीबों की ऐश्वरा बता रहे हैं. अन्य ने लिखा- ऐश्वर्या को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. वो इंडिया का प्राइड है.

बता दें कि कंवल चीमा एक फेमस पाकिस्तानी बिजनेवुमन हैं. वो 'माई इम्पैक्ट मीटर' की फाउंडर और सीईओ हैं, जो एक बड़ी कंपनी है. वैसे कंवल चीमा के लुक्स के बारे में आपकी क्या राय है?

ऐश्वर्या राय की बात करें तो वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस हैं. आखिरी बार उन्हें पोन्नियिन सेलवन 2 में देखा गया था.