ऐश्वर्या की को-स्टार को नहीं मिल रहा काम, बोलीं- रात में नींद नहीं आती, ओवरथिंकिंग....

24  August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी को आए हुए छह साल हुए हैं और इन्होंने कई दमदार फिल्में करके अपनी एक अलग जगह बनाई है. 

ऐश्वर्या का छलका दर्द

पर पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस को काम मिलने में दिक्कतें आ रही हैं. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि एक्ट्रेस का कहना है. हालांकि, ऐश्वर्या जल्द ही 'किंग ऑफ कोठा' में नजर आने वाली हैं.

पर इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या के पास कोई काम नहीं. साथ ही ऐश्वर्या को मन में एक डर यह भी सता रहा है कि इस फिल्म से आगे का उनका करियर तय होगा. 

साल 2017 में ऐश्वर्या ने मलयालम फिल्म Njandukalude Nattil Oridavela से डेब्यू किया था. यह एक कॉमेडी फिल्म थी. 

एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि वह कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. तो आजतक जो भी मुझे मिला, उसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. 

"पर मैं आज के समय में काम ढूंढ रही हूं. मुझे एक फिल्म अभी साइन करनी है, पर मुझे नहीं ऑफर हो रही. होती भी हैं तो मुझे थोड़ी एंग्जाइटी हो रही है."

"मुझे रात में नींद नहीं आ रही है. आज करियर के जिस पढ़ाव पर मैं हूं मुझे लगता है कि कुछ सोच-समझकर मुझे निर्णय लेने चाहिए."

"मैं बहुत ज्यादा सोच रही हूं. ओवरथिंकर बन चुकी हूं. जितना भी मैंने काम किया है, मैं उसमें संतुष्ट हूं. पर काम न मिलना मेरे लिए इस बात को एक्सेप्ट करना मुश्किल हो रहा है."

बता दें कि ऐश्वर्या लक्ष्मी की फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' 25 अगस्त 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.