बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय अपनों को खास फील कराने का कोई मौका मिस नहीं करती हैं.
मां, बेटी और नातिन का खास बॉन्ड
24 मई को उन्होंने मां वृंदा राय का का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस खास मौके पर ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी थीं.
एक्ट्रेस ने छोटे और क्यूट से बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में ऐश्वर्या, आराध्या और वृंदा राय साथ में पोज देती नजर आ रही हैं.
टेबल पर हार्ट शेप में बना हुआ चॉकलेट केक रखा हुआ है. केक के साथ टेबल पर बुके और ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय की फोटो भी रखी हुई है.
फोटो शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने मां के लिए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा. वो लिखती हैं, डियरेस्ट डार्लिंग मम्मी- डोड्डा. हैप्पी बर्थडे और लव यू. भगवान आपको हमेशा खुशी और अच्छी हेल्थ दे.
एक ही फ्रेम में मां, बेटी और नातिन को देखकर इनके फैंस का दिन बन गया.
बर्थडे पर ऐश्वर्या और आराध्या का साथ पाकर वृंदा राय बेहद खुश नजर आ रही हैं. ये खूबसूरत सी तस्वीर तीनों के खूबसूरत बॉन्ड की गवाही भी दे रही है.
ये पहला मौका नहीं है जब आराध्या ने अपनी नानी का दिन बना दिया है. वो अक्सर मां ऐश्वर्या के साथ नानी संग चिल करती नजर आती हैं.