फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कारपेट से ऐश्वर्या राय बच्चन का पहला लुक सामने आ चुका है.
ऐश्वर्या हो रहीं ट्रोल
बोल्ड रेड लिपस्टिक, सीक्वन्ड शिमरी बॉडी फिटेड गाउन पहने ऐश्वर्या नजर आईं.
डिजाइनर सोफी ने इस गाउन को तैयार किया है. इसे बनाने में काफी मेहनत लगी है.
इस गाउन के फ्रंट पर एक बड़ी सी बो लगी थी जो ब्लैक साटिन कपड़े की बनी थी.
ऐश्वर्या के गाउन में पीछे लॉन्ग वेल थी जो पूरी सीक्वन्स से बनी थी. फिश कट इस गाउन में ऐश्वर्या खूबसूरत लग रही थीं.
पर कुछ लोगों को एक्ट्रेस का यह लुक समझ नहीं आया. सबसे पहले तो लोगों ने इस बात को प्वॉइंट आउट किया कि ऐश्वर्या की ड्रेस में जो इतनी बड़ी हुडी लगी है, उसका क्या यूज है.
ऐश्वर्या ने अपने एक हाथ से इस हुडी को पकड़ा हुआ था. रेड कारपेट पर चलना एक्ट्रेस के लिए मुश्किल हो रहा था.
एक यूजर ने ऐश्वर्या के लुक को देखकर कहा- ये किस तरह का फैशन टेस्ट है?
वैसे ऐश्वर्या के साथ बेटी आराध्या भी गई हुई है. अभी तक कान्स से आराध्या की कोई झलक नहीं दिखी है.