17 May 2024
क्रेडिट- Reuters
कान्स 2024 के रेड कारपेट पर हुस्न का जलवा बिखेरने ऐश्वर्या राय पहुंच चुकी हैं. दूसरे दिन भी एक्ट्रेस ने फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन ड्रेस पहनी.
ग्रीन और पेस्टल पिंक इस शिमरी ड्रेस में ऊपर की ओर फ्रिल्स थीं. नीचे उस तरह का डिजाइन बनाया था जो फिश कट में था. पीछे ग्रीन शिमरी लॉन्ग वेल थी.
न्यूड मेकअप, लिपस्टिक और ओपन हेयर में ऐश्वर्या ने लुक कम्प्लीट किया हुआ था. रेड कारपेट पर उन्होंने अपने इस लुक से जान डाल दी थी.
पैपराजी के कैमरे ऐश्वर्या को कैप्चर करने लगे थे. पर कुछ लोगों को ऐश्वर्या का ये लुक कुछ खास न तो समझ आया और न ही उन्हें पसंद आया.
कई यूजर्स ने ऐश्वर्या की ड्रेस को क्रिसमस ट्री बताया तो कुछ इनके लुक को उर्फी जावेद से कंपेयर करने लगे. उनका कहना था कि जैसे वो कुछ भी पहन लेती हैं, ऐसे ही ये पहनकर रेड कारपेट पर आ गईं.
ऐश्वर्या के अबतक के दोनों लुक्स को लोगों को खास पसंद नहीं किया. अब लोगों की उम्मीद कियारा आडवाणी पर टिकी हैं. देखते हैं वो अपने लुक्स से क्या कमाल करती हैं.
ऐश्वर्या के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. ऐसे में वो व्हाइट प्लास्टर के साथ कैन्स फिल्म फेस्टिवल 2024 अटेंड करने के लिए गई हुई हैं. उनके साथ आराध्या बच्चन भी गई हैं.