ऐश्वर्या की हील्स को देखकर हैरान फैन्स, उसकी कीमत सुनकर उछल पडेंगे

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 मई 2023

ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स लुक देखने के लिए फैंस काफी बेताब बैठे थे. 18 मई को रेड कारपेट पर ऐश्वर्या ने एंट्री ली और सबकी निगाहें उन पर जाकर टिक गईं. 

इतने लाख की है ऐश्वर्या की हील्स 

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड डीवा ने सीक्वेन्ड वैलेंटीनो स्प्रिंग 2023 ड्रेस पहनी, जो काफ्तान डिजाइन में थी. 

स्टाइलिश आउटफिट के साथ ऐश्वर्या ने ट्रांसेपेरेंट हील्स कैरी की हुई थी. हमेशा ही तरह आउटफिट और हील्स में ऐश्वर्या काफी कॉन्फिडेंट नजर आईं. 

जब हर ओर ऐश्वर्या राय के कान्स लुक की चर्चा चल रही थी. तभी हमने उनकी हील्स पर थोड़ी रिसर्च की और आपके लिए कीमत खोज कर निकाल लाए. 

ग्रीन आउटफिट के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ने Valentino Platform Pumps हील्स पहनी हुई थी, जिसकी कीमत $ 2,100.00 यानी एक लाख तिहत्तर हजार छह सौ पच्चीस (1,73,625) रुपये है.

दाम सुनकर होश उड़े ना. वैसे मिस वर्ल्ड की हील्स की कीमत में आप इंडिया में लद्दाख, कश्मीर और गोवा जैसी ना जानें कितनी खूबसूरत जगह घूम सकते हैं.

ऐश्वर्या की आउटफिट और हील्स के बारे में सब जान लिया है. अब बताइए कौन-कौन इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहा है?