'ये कैसा रैम्प वॉक...', बढ़े वजन पर ट्रोल हुईं ऐश्वर्या, रिहर्सल वीडियो वायरल

9 OCT 2023

Credit: Aishwarya Rai Fan Club

ऐश्वर्या राय बच्चन का पेरिस फैशन वीक से एक अनसीन रिहर्सल वीडियो सामने आया है.

ट्रोल हुईं ऐश्वर्या

Credit: BahubaliFAN

इसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस को बढ़े वजन से लेकर वॉक तक के लिए ट्रोल किया जा रहा है.

यूं तो पेरिस फैशन वीक से ऐश्वर्या की कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए, जिनके लिए एक्ट्रेस की खूब तारीफ भी हुई है. 

लेकिन रिहर्सल के लिए ऐश्वर्या ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखीं. इसे उन्होंने एक ओवरसाइज्ड ब्लेजर और फ्लेयर्ड पैंट के साथ टीम-अप किया था.

उनके खूबसूरत आउटफिट के हेम पर मोती और सफेद धागे की कढ़ाई की हुई थी. ऐश्वर्या बेहद कॉन्फिडेंटली वॉक कर रही थीं. 

पर यूजर्स को उनके कॉन्फिडेंट वॉक को छोड़, उनका वजन नजर आया. इसे लेकर उन्हें बॉडीशेम किया गया. 

यूजर्स ने लिखा- ये प्रेग्नेंट क्यों लग रही हैं. वहीं एक और ने लिखा- अब हो गया. आप मॉडल मैटेरियल नहीं लगती हैं, वजन कम करो. 

वहीं कई यूजर्स ने कहा- वो ठीक से चल भी नहीं पा रही हैं. रैप पर फिगर आपका साथ नहीं दे रहा है. 

हालांकि ऐश्वर्या की इवेंट से कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुई थीं, जहां वो लाइमलाइट लूटती नजर आई थीं.