ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती की दुनिया दीवानी है. एक्ट्रेस अपनी ब्यूटी और ग्रेस से हर किसी को क्रेजी कर देती हैं.
ऐश्वर्या इस समय 'पेरिस फैशन वीक' में अपने स्टाइल स्टेटमेंट से जलवे बिखेर रही हैं. हर साल की तरह वो 'पेरिस फैशन वीक' के 'लॉरियल' शो का हिस्सा बनेंगी.
'पेरिस फैशन वीक' के एक प्रेस मीट से ऐश्वर्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस ऑल ब्लैक में दिखाई दे रही हैं.
ऐश्वर्या ने ब्लैक लॉन्ग कोट संग ब्लैक पॉइंटेड हाई हील्स बूट्स कैरी किए हैं. एक्ट्रेस के कोट पर सिल्वर वर्क उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है.
ओपन हेयर, पिंक लिपस्टिक और ग्लॉसी बेस के साथ ऐश्वर्या ने अपना लुक कंप्लीट किया. एक्ट्रेस का बॉस लेडी लुक बेहद किलर है.
ऐश्वर्या और आराध्या के अलावा अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी पेरिस में हैं.
नव्या इस बार 'पेरिस फैशन वीक' में अपना डेब्यू कर रही हैं. नव्या भी लॉरियल को रिप्रेजेंट करेंगी.
नव्या ने पेरिस में आइफिल टावर के सामने कई तस्वीरें क्लिक कराईं. उन्होंने अपनी फोटोज फैंस संग भी शेयर की हैं.
नव्या ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही हैं. न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक, आईलाइनर और पिंक ब्लशर लगाकर नव्या ने अपना लुक कंप्लीट किया.
नव्या का लुक काफी एलीगेंट और सिंपल है. वो अपने क्लासिक लुक से ऐश्वर्या को टक्कर दे रही हैं. वैसे आपको नव्या और ऐश्वर्या में किसका लुक ज्यादा पसंद आया?