बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा ऐश्वर्या राय की खूबसूरती फैंस को घायल कर देती है. एक्ट्रेस हर इवेंट में अपनी अदाओं से खूब जलवे बिखेरती हैं.
पेरिस फैशन वीक में छाने के बाद एक्ट्रेस ने बीते दिन लॉरियल के एक इवेंट में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए.
इवेंट में ऐश्वर्या ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक ब्लेजर स्टाइल ओवरसाइज्ड श्रग कैरी किया.
इसको उन्होंने ब्लैक मैचिंग फ्लेयर पैंट्स और कुर्ती के साथ टीमअप किया. एक्ट्रेस के श्रग पर हुई एम्ब्रॉयडरी उनके लुक में ग्रेस एड कर रही है.
ऐश्वर्या ने अपने लुक को ग्लोइंग मेकअप, रेड लिपस्टिक और लूज कर्ली हेयर के साथ फाइनल टच दिया.
हमेशा की तरह इस लुक में भी एक्ट्रेस कमाल लगीं. उनका अल्ट्राग्लैम लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या को स्टाइलिस्ट की जरूरत है.
कई लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस का चेहरा सूजा-सूजा लग रहा है, ये बॉटोक्स का असर है.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- चेहरा इतना क्यों सूज गया है? अन्य यूजर ने लिखा-सेम लुक, सेम कपड़े...ऐश्वर्या को खुद को ग्रुम करने की जरूरत है.
वैसे ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक पर आप क्या कहना चाहेंगे?