Source: Instagram 26 Feb 2023

झड़ते बालों से हैं परेशान? ऐश्वर्या राय की भाभी ने बताया हेयर ग्रोथ का तरीका, करेंगे ट्राई?

कंटेंट क्रिएटर हैं ऐश्वर्या राय की भाभी

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट में किसी स्टार से कम नहीं हैं. 

ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी डिजिटल क्रिएटर हैं. वो स्टाइलिंग और ब्यूटी को लेकर फैंस संग टिप्स शेयर करती हैं. 

श्रीमा राय ने अब अपने नए वीडियो में बालों को हेल्दी रखने और ग्रो करने का सीक्रेट हैक फैंस को बताया है. 

श्रीमा ने बताया कि बालों की ग्रोथ को बूस्ट करने के लिए हेयर स्केल्प मसाजर का इस्तेमाल करना चाहिए. 

उन्होंने बताया की हेयर ग्रोथ मसाजर बालों से डैंड्रफ की प्रॉब्लम को दूर करता है. 

श्रीमा का ये भी कहना है कि हेयर मसाजर हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है, जिससे बाल जल्दी बढ़ते हैं. 

मतलब आप हेयर मसाजर को सही तरह से यूज करके लंबे-घने और हेल्दी बाल पा सकते हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

कई लोग, जो झड़ते बालों की वजह से गंजेपन की ओर बढ़ रहे हैं उनके लिए हेयर मसाजर का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है. 

Video Credit: Instant Bollywood