Source: Instagram 26 Feb 2023

एक्ट्रेस से कम नहीं ऐश्वर्या राय की भाभी, 2 बच्चों की मां, सेंशुअस अंदाज, हो जाएंगे फिदा

बला की खूबसूरत हैं ऐश्वर्या की भाभी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय खूबसूरती और स्टाइल में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. 

ऐश्वर्या राय की भाभी के दो बच्चे हैं. लेकिन उनके टोंड फिगर को देखकर आप ये अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.


एक समय ऐसा था, जब पहली डिलीवरी के बाद ऐश्वर्या की भाभी का वजन 12 किलो बढ़ गया था. 

लेकिन श्रीमा ने इंटेंस वर्कआउट और डाइट से अपने बढ़े वजन को कम समय में घटा लिया था. 

लेकिन दूसरे बच्चे के बाद श्रीमा का वजन कम नहीं हो रहा था. उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी थी. 

फिट रहने के लिए श्रीमा राय ने जंक फूड से तौबा कर ली. वो सिर्फ हाई प्रोटीन फूड, फल, सब्जी, लो कार्ब्स लेती हैं. 


श्रीमा राय 12-13 घंटे की इंटरमिटेंट फास्टिंग करके खुद को फिट रखती हैं. फिट होने के साथ श्रीमा बेहद खूबसूरत भी हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

 श्रीमा अपने बिकिनी लुक्स से फैंस की धड़कनों को तेज कर देती हैं. उनका अंदाज शानदार है. 

Video Credit: Instant Bollywood

श्रीमा अपने ग्लैमरस अंदाज से बॉलीवुड डीवाज को टक्कर देती हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

श्रीमा का कातिलाना अंदाज और किलर लुक्स देखकर किसी की भी धड़कनें तेज हो सकती हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood