फोटोज- इंस्टाग्राम
जन्माष्टमी का त्योहार है, हर कोई इस श्रीकृष्ण और राधा की भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है.
इसी बीच एक फोटो और वायरल हो रही हैं, जहां बच्चन परिवार की लाडली बेटी आराध्या श्रीकृष्ण बनी नजर आ रही है.
आराध्या ने कान्हा जैसा लुक लिया हुआ है. चेहरे पर नीला रंग, सिर पर मोरपंखी पगड़ी, हाथ में बांसुरी, और गहने पहने हुए हैं.
आराध्या का पूरा अंदाज बेहद मनमोहक लग रहा है. श्रीकृष्ण बन वो हर किसी का दिल जीत रही हैं.
यूजर्स कमेंट कर आराध्या को बेहद सुंदर और क्यूट बता रहे हैं. वहीं कई लोग बांके बिहारी की जय लिख रहे हैं.
ये फोटो खूब वायरल हो रही है. लेकिन आपको बता दें कि ये असल में आराध्या की फोटो नहीं है.
आराध्या की एक तस्वीर को फोटोशॉप कर श्रीकृष्ण का लुक दिया गया है. उनके एक फैन पेज पर ये अपलोड की गई है.
आराध्या अभी छोटी सी हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है. उनके इस एडिटिंग वर्जन को देखकर भी फैंस बेहद खुश हो रहे हैं.
आपको भी अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या का ये अंदाज बेहद क्यूट लगा ना? जय श्री कृष्णा!