अंबानी परिवार के एक इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी आराध्या बच्चन संग पहुंचीं.
इस इवेंट में ऐश्वर्या ग्रान वेलवेट शरारा पहने नजर आईं तो वहीं आराध्या का ट्रेडिशनल अवतार देख हर कोई इंप्रेस हुआ.
आराध्या ने हल्के पिंक कलर का चंदेरी सूट पहना था, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही थीं.
इस सूट पर वैसे तो सिल्वर वर्क था, पर गोल्डन मोजड़ी के साथ आराध्या ने टीमअप किया था.
हल्की लिपस्टिक और न्यूड मेकअप के साथ बालों को खुला रखा था.
वहीं, ऐश्वर्या ने जो शरारा पहना था, जिसकी किनारी चंदेरी की बनी थी, जिसपर गोल्डन सेल्फ वर्क था.
ग्रीन हैवी वर्क पोटली बैग के साथ ऐश्वर्या ने अपने लुक को कम्प्लीट किया था.
बालों को खुला रखा था, न्यूड मेकअप किया था और माथे पर डायमंड बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही थी.
दोनों ही मां- बेटी की बॉन्डिंग देखकर वहां मौजूद हर कोई इंप्रेस हो रहा था.