19 January 2023
सोर्स- योगेन शाह
अंबानी परिवार के जश्न में शामिल हुईं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या के लुक ने लूटी लाइमलाइट
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी नन्ही परी आराध्या के साथ राधिका- अनंत अंबानी की सगाई में पहुंचीं.
सोर्स- योगेन शाह
पहले बात करते हैं आराध्या के लुक की. इन्होंने ग्रे और ब्लैक सूट पहना था.
सोर्स- योगेन शाह
सूट पर गोलाई से ब्लैक सुरोस्की से काम हुआ था. ग्रे कलर की फिटेड पायजामी आराध्या ने पहनी थी.
सोर्स- योगेन शाह
गले में दुपट्टा लेकर पिंक लिपस्टिक, नग वाली बिंदी और कानों में हूप्स पहने थे.
सोर्स- योगेन शाह
बालों को खुला रखकर आराध्या ने लुक को न सिंपल और न ही गॉर्डी रखा था.
सोर्स- योगेन शाह
वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन ने गोल्डन वर्क वाला बॉटल ग्रीन सूट पहना था.
सोर्स- योगेन शाह
इसके साथ न्यूड मेकअप, रेड लिपस्टिक और गोल्डन हील्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया हुआ था.
सोर्स- योगेन शाह
ऐश्वर्या के हाथ में गोल्डन क्लच काफी खूबसूरत लग रहा था.
सोर्स- योगेन शाह
ग्रीन कार्पेट पर आराध्या और ऐश्वर्या ने पैपराजी को पोज दिए.
सोर्स- योगेन शाह
अक्षय कुमार भी अनंत और राधिका की सगाई के सेलिब्रेशन का हिस्सा रहे. ब्लैक पायजामा और पर्पल कुर्ते में एक्टर नजर आए.
सोर्स- योगेन शाह
इसके अलावा सिंगर श्रेया घोषाल भी रेड हैवी वर्क शरार पहनकर जश्न का हिस्सा बनीं.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
कान्स में आलिया का रेट्रो लुक, येलो स्कर्ट-टॉप में दिखा Chic अंदाज, यूजर्स बोले- सनशाइन
क्रिस्टल से बनी साड़ी पहने आलिया ने लगाई आग, कान्स रेड कारपेट पर देख उड़े सबके होश
स्टार किड होने के बावजूद तुषार कपूर ने किया स्ट्रगल, एक्टर संग हुआ भेदभाव
छोटे भाई मुकुल देव की मौत से टूटे राहुल, अंतिम संस्कार में रोते रिश्तेदारों को संभाला, Video