जब ऐश्वर्या ने रेड कारपेट पर बेटी आराध्या को किया Kiss, हिट है दोनों की जोड़ी

18 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या बच्चन संग कान्स में शामिल होने के लिए फ्रांस पहुंच चुकी हैं. 

हिट है ऐश्वर्या-आराध्या की जोड़ी

फैंस एक बार फिर कान्स में ऐश्वर्या और आराध्या की जोड़ी को साथ देखने के लिए बेताब बैठे हैं. 

ऐश्वर्या ने 2002 में कान्स में डेब्यू किया था. इसके बाद 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या को जन्म दिया. 

आराध्या जैसे ही थोड़ी बड़ी हुईं, एक्ट्रेस ने बेटी को साथ कान्स ले जाना शुरू कर दिया.

2018 में कान्स से ऐश्वर्या और आराध्या की एक क्यूट तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें वो बेटी को लिप पर Kiss करती दिख रही थीं. 

आराध्या और ऐश्वर्या की ये अकेली ऐसी फोटो नहीं है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा. 

ऐश्वर्या ने जब-जब बेटी के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल के इवेंट्स में एट्री ली है, हर तरफ इनकी खूब चर्चा हुई है. 

रेड कारपेट पर कभी ऐश्वर्या और आराध्या की मैचिंग आउटफिट की तारीफ हुई, तो कभी मां-बेटी के प्यार ने लोगों का मन मोह लिया. 

 इतने सालों में आराध्या काफी बदल चुकी हैं और ऐश्वर्या में भी कई बदलाव आए हैं. अगर कुछ नहीं बदला है, तो वो है मां-बेटी का  अनोखा रिश्ता.