जश्न का दूसरा दिन, ऐश्वर्या की खूबसूरती से नजरें हटाना मुश्किल, हो गईं पहले से फिट

13 July 2024

Credit: Social Media

ऐश्वर्या राय बच्चन, हर बार की तरह इस बार भी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी का हिस्सा बनीं. 

पहले से फिट हुईं ऐश्वर्या

हमेशा की तरह खूबसूरत ऐश्वर्या ने अपने लुक से लाइमलाइट लूटी. अनंत-राधिका की सेरेमनी में ऐश्वर्या ने मल्टीकलर थ्रेड वर्क अनारकली पहना था. 

इसके साथ बालों में बन बनाया हुआ था. मांग टीका और गले में चोकर नेकपीस पहना था जो कि ग्रीन एमरेल्ड से बना था. इसके साथ ब्लैक प्लेन दुपट्टा कैरी किया था, जिसकी किनारी पर पतला सुरेस्की बॉर्डर लगा था. 

इसके अलावा आराध्या बच्चन के लुक की बात करें तो उन्होंने बेबी पिंक कलर का सुरेस्की वर्क अनारकली पहना था. कंधे से दुपट्टा लिया हुआ था. 

बीच की मांग निकालकर उन्होंने बालों को दो पार्टीशन में डिवाइड किया हुआ था. गले में डायमंड नेकलेस पहना था. न्यूड मेकअप किया था. 

अंबानी के दूसरे दिन के जश्न में आराध्या से ज्यादा खूबसूरत मां ऐश्वर्या लग रही थीं. फैन्स ऐश्वर्या के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. 

सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ फैन्स ने तो ये भी नोटिस किया कि ऐश्वर्या पहले से पतली हो गई हैं. उन्होंने वजन कम कर लिया है. हालांकि, ऐसा उन्होंने किया है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा.