4 March 2024
फोटो- सोशल मीडिया
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग जश्न की आखिरी रात जामनगर में धूमधाम से मनाई गई. इसे अटेंड करने के लिए पूरा बच्चन परिवार वहां पहुंचा था.
ऐश्वर्या राय, आराध्या बच्चन, अभिषेक बच्चन के साथ इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चन परिवार की बहू तालियां बजाते हुए जश्न को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, आराध्या बच्चन भी मां ऐश्वर्या के नक्शेकदम पर चलती दिख रही हैं. वो भी म्यूजिक को एन्जॉय करते हुए तालियां बजा रही हैं, हूटिंग कर रही हैं.
अभिषेक, तालियां तो नहीं बजा रहे हैं, लेकिन बैठे-बैठे झूम जरूर रहे हैं. म्यूजिक इतना शानदार है कि आराध्या और ऐश्वर्या इसे एन्जॉय करने से खुद को रोक नहीं पा रही हैं.
इनके लुक की बात करें तो ऐश्वर्या ने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, जिसकी चोली गोल्डन वर्क से बनी थी. इसके साथ मैचिंग दुपट्टा लिया हुआ था.
वहीं, आराध्या बच्चन ने व्हाइट शिमरी लहंगा पहना था. न्यूड मेकअप और न्यू हेयरस्टाइल में बच्चन परिवार की लाडली काफी खूबसूरत लग रही थीं.
कुछ भी कहें, ऐश्वर्या और आराध्या ने तो आखिरी दिन के सेलिब्रेशन में लाइमलाइट लूट ली. वहीं अभिषेक भी काफी डैशिंग नजर आए.