14 मार्च को आमिर खान ने अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां और किस्से जानने को मिले.
आमिर के बारे में काफी कुछ पढ़ ही रहे थे तभी इंटरनेट पर उनका एक वीडियो देखा. इस वीडियो में वो ऐश्वर्या राय के साथ स्टेज पर थिरकते दिख रहे हैं.
आमिर और ऐश्वर्या आज तक किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए. इसलिए जब उनका डांस वीडियो देखा, तो हर कोई सरप्राइज रह गया.
वीडियो में बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट और ऐश्वर्या 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गाने 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं.
थ्रोबैक वीडियो में एक ओर जहां ऐश्वर्या राय पिंक कलर के लहंगे में दिख रही हैं. वहीं दूसरी तरफ आमिर ने ब्लैक पैंट पर टी-शर्ट और ब्लू जैकेट पहने हुए हैं.
ऐश्वर्या राय और आमिर खान का डांस वीडियो देखकर फैंस का दिल गदगद हो गया है.
दोनों को स्टेज पर डांस से आग लगाते हुए देखने के बाद फैंस अब इन्हें बड़े पर्दे पर साथ आने की डिमांड कर रहे हैं.
आमिर-ऐश्वर्या के डांस में उनकी दमदार केमिस्ट्री दिखाई दी. छोटी सी डांस परफॉर्मेंस में इन्होंने गर्दा उड़ा दिया, सोचिए अगर ये फिल्म में साथ दिखेंगे, तो क्या कमाल होगा.
आप ऐश्वर्या और आमिर को साथ फिल्म में देखना चाहते हैं ना?