aishwarya 1 1ITG 1743352994818

इतना बदल गईं आराध्या, फैमिली फंक्शन में लूटी लाइमलाइट, मां ऐश्वर्या संग छाईं

AT SVG latest 1

31 MARCH

Credit: Instagram

aishwarya 2ITG 1743352179967

इंटरनेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या की नई फोटोज ने धूम मचा रखी है. मां-बेटी की तस्वीरें वायरल हैं.

ऐश्वर्या की नई फोटोज 

aishwarya 2ITG 1743336794399

ये फोटो फैमिली फंक्शन की है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या पति अभिषेक और बेटी संग अपने कजिन की शादी में शामिल हुई थीं.

aishwarya 1ITG 1743352170063

वेडिंग फंक्शन से बच्चन फैमिली के बेटे-बहू और पोती की कई तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. सभी में ऐश्वर्या-आराध्या खूबसूरत लगीं.

मां-बेटी का वीडियो सामने आया है इसमें वो स्टेज पर फैमिली के दूसरे मेंबर्स संग पोज दे रहे हैं. अभिषेक भी वीडियो में नजर आते हैं.

aishwarya 1ITG-1743352166830

aishwarya 1ITG-1743352166830

aishwarya 2 1ITG 1743352993356

पिंक कुर्ते में एक्टर हैंडसम लगे. आराध्या व्हाइट ट्रैडिशनल आउटफिट में खूबसूरत लगीं. ऐश्वर्या राय ने यैलो और व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहना है.

aishwarya 3 1ITG 1743352991900

आराध्या की खूबसूरती और उनके क्यूट अंदाज पर फैंस फिदा हो रहे हैं. साइड पार्टेड ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप और मैचिंग जूलरी में वो दिखीं.

मां संग फोटो पोज देते हुए वो स्माइल कर रही थीं. यूजर्स का कहना है देखते ही देखते आराध्या कितनी बड़ी हो गई हैं. स्टारकिड की तारीफ लोगों ने की है.

aishwarya 2ITG-1743352176560

aishwarya 2ITG-1743352176560

aishwarya 2ITG 1743352178511

कुछ का कहना है आराध्या बिल्कुल बदल गई हैं. बीते सालों में उनका कंप्लीट ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. वो अपनी मां की तरह सुंदर दिखती हैं.

aishwarya 3ITG 1743352181496

आराध्या का अपने पेरेंट्स संग वीडियो देख फैंस का दिन ही बन गया है. 16 नवंबर को जन्मीं आराध्या 13 साल की हैं.