सलमान, शाहरुख... सबसे बड़ा खान कौन? जब ऐश्वर्या ने कहा- हम सभी बच्चन...

फोटोज- इंस्टाग्राम

11 सितंबर 2023

ऐश्वर्या राय की हाजिरजवाबी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सालों पहले एक्ट्रेस कॉफी विद करण में गेस्ट थीं. उन्होंने रैपिड फायर राउंड में अपने जवाबों से करण की बोलती बंद कर दी थी.

कौन है सबसे बड़ा खान?

Aishwarya

करण ने पूछा था- शाहरुख, सैफ, आमिर, सलमान. कौन है खान्स ऑफ ऑल सीजन्स? इस ट्रिकी सवाल का ऐश्वर्या ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था.

एक्ट्रेस ने कहा था- हम सभी सीजन्स के बच्चन हैं. मेरा नाम खान नहीं है. ये जवाब सुनकर करण स्पीचलेस दिखे. उन्होंने हंसते हुए कहा था- ओह गॉड.

ऐश्वर्या के तीखे जवाब की लोगों ने तारीफ की है. फैंस ने एक्ट्रेस को ब्यूटी विद ब्रेन का टैग दिया है. 

करण के टॉक शो 'कॉफी विद करण' का जबरदस्त बज रहता है. रैपिड फायर राउंड में सेलेब्स के जवाब खूब ट्रेंड करते हैं.

वर्कफ्रंट पर ऐश्वर्या की पिछली रिलीज पोन्नियन सेल्वन 2 थी. इसमें उन्होंने नंदिनी का रोल प्ले किया था. मूवी में एक्ट्रेस का काम पसंद किया गया.

उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की अभी कोई जानकारी नहीं है. एक्ट्रेस चुनिंदा प्रोजेक्ट्स करती हैं और अपने काम से फैंस का दिल जीत लेती हैं.

ऐश्वर्या फिल्मों में चाहे कम दिखती हों, फिर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. पति और बेटी संग उनकी फोटोज वायरल रहती हैं.