फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बच्चन परिवार बॉलीवुड की आदर्श फैमिलीज में गिना जाता है. हाल ही में अभिषेक इसका सीक्रेट रिवील किया.
अभिषेक ने किया रिवील
अभिषेक ने पत्नी ऐश्वर्या की तारीफ की और बताया कि कैसे वो सबका ध्यान रखती हैं और बेटी को भी अच्छी परवरिश दी है.
अभिषेक बोले- क्योंकि हमारी पूरी फैमिली ही फिल्म इंडस्ट्री में है, इस वजह से बेटी को फिलहाल इससे दूर रखना जरा मुश्किल होता है.
लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं एश्वर्या का, जो इतने अच्छे तरीके से आराध्या की परवरिश करती है. उसके लिए सब नॉर्मल रखने की कोशिश की है.
ऐश्वर्या ने मुझे इजाजत दी कि मैं बाहर जाउं और अपनी फिल्में करूं और वो आराध्या का ध्यान रखे.
अभिषेक ने साथ ही बताया कि बेटी ज्यादातर फिल्में नहीं देखती है. वो अपनी चीजों में मग्न रहती है.
साथ ही अभिषेक बोले कि उन्हें अच्छा नहीं लगता जब कोई आराध्या के बारे में बात सोशल मीडिया पर बातें करता है.
एक्टर बोले- मैं उससे कभी नहीं पूछना चाहता कि उसे मेरी कौन सी फिल्म अच्छी लगती है. मैं उस जवाब के लिए तैयार नहीं हूं.
हाल ही में आराध्या ने एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ लीगल एक्शन लिया था. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दी थी.
आराध्या ने मेनशन किया था कि चैनल उनके खिलाफ गलत बातें लिख रहा है और फेक न्यूज फैला रहा है.